Mfins ki dhokhadhadi

shivammishra3

New member
Seller Name
Mfins service private limited
Company Name
Mfins service private limited
Product Name
Courier and aadhar service with other portals
Website Name
https://www.mfinssolar.com/
Customer Care Number
+919619651515
Loss Amount
45000
Ratings
1.00 star(s)
Opposite Party Address
Amethi uttar pradesh
अगर आप भी mfins pvt services ltd malad mumbai मे पैसे लगा के बिजनस करने के बारे मे सोच रहे है तो पहले इसके बारे मे जान ले क्योंकि मे और मेरे जैसे बहुत से लोग इन का शिक्कार बन चुके है बात है 7 जून 2024 की मे आधार और courier की franchise देख रहा था तभी मुझे अनलाइन mfins services ltd की site भी दिखी जहा मेने enquirey डाल दी शायद मेरी किस्मत खराब थी क्योंकि इनका सारा गेम शुरू हुआ वही से /अगले दिन मुझे मोइन कुरेशी नाम के बंदे का फोन आता है जो की खुदकों mfins का employee बताता है और सभी id प्रस्तुत करता है उसके बाद मे इनकी customer care serviec पर कन्फर्म करता हु और ये उन्हे अपना सेल्स मैनेजर बताते है / वो मुझे आधार सेंटर और courier सर्विसेज़ का ऑफर देता है जिसमे आधार का नाम जनम तिथि बदलना addresh अपडेट और नए आधार कार्ड सही करने की सुविधा और पर courier 22-24 रुपये रेट पर day 300 after 1 month 600 से 900 courier daily की बात कहता है जिसके लिए वो मुझसे 100000 रुपये माँगता है बाद मे जब मे कहता हु की मेरे पास इतने पैसे नहीं है मे कम की franchise देख रहा हु वो बाद मे मुझे ऑफर के तहत 45000 मे देने की बात कहता है /उस से मे कहता हु की कृपया कन्फर्म कर लीजिए /थोड़ी देर बाद उसने वापस फोन किया और सभी offers सही होने की बात कही /मेने उस से जानकारी लेने के बाद पेमेंट की बात कही जिसके लिए माना 4 दिन का समय लिया सभी जगह चेक करने पर कंपनी एक दम साफ दिख रही थी उसके बाद मेने 12 जून को payment कर दिया जिसका खाता था ACCOUNT NAME-MFINS SERVICE PVT. LTD. SBI BANK A/C NO:42483588453 IFSC CODE:SBIN0020733 BRANCH NAME:SANT BHAVAN,MARVE ROAD (MALAD) था/पेमेंट होने के बाद वो conformation के लिए 1 hour का समय माँगता है और 12 दिन confirm करने मे लगाता है उसके बाद वो id activaate करने के नाम पर 4 महीने का समय ले लेता है जो की उसने same day स्टार्ट करने की बात कही थी/जब id start करके देते तो मे देखता हु इश मे तो कुछ है ही नहीं सिर्फ websites पर जाने के लिंक है आधार अपडेट जैसी सर्विसेज़ की बाते झूठी निकलती है लेकिन मे अब फस चुका था mfins services pvt ltd के दलदल मे आखिर बहुत बहश के बाद approx 6 month मे ये courier services ki id start करने की बात कहते है जिसमे 12 रुपये per courier and per day only 30 courier के लिए कहते है अब मुझे पूरी तरह समझ आ गया था की मेरे साथ धोखाधड़ी हो चुकी है अब उसी sales मैनेजर ki tune चेंज हो गई थी अब वो 100 बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाना चाह रहा था किसी तरह मे owner का no ढूंढ निकालता हु जो की इश प्रकार है -9004384515 MOIN QURESHI-8591984354 पहले वो कहता है में 3 दिन में रिफंड करवा दूंगा लेकिन जब तब भी रिफंड नहीं आया तो मैने वापस फोन किया मेरा नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया उसके बाद भी में consumer care हर एक कर्मचारी को कॉल करता रहा लेकिन किसी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला बाद में धीरे धीरे social media ke माध्यम से पता चला ये कम्पनी यही करती है और सब ke साथ यही कर रही है ये लोग लीगल कंपनी खोल कर धोखाधड़ी करते है जैसे ही इनको पैसा मिल जाता है ये हड़प कर बैठ जाते है ये लोग इसके खिलाफ कोई भी कड़ा कानून न होने और दूसरे राज्य की ऐसी रिपोर्ट न लिखे जाने के सिस्टम का फायदा उठा रहे है/ मेरे जैसे इस कम्पनी द्वारा 1000 से भी ज्यादा लोग ठगे जा चुके है और बाकी लोगों को जो अपना स्टार्टअप डालना चाहते है उनको अपनी ठगी का शिकार बना रहे है police सिस्टम sab इनको रोकने में फेल स नजर आ रहा है/जो लोग ठगी का शिकार हुए और मेरे सम्पर्क में आए उनके द्वारा पता चला लोग 15000 से 500000 तक की धोखाधड़ी आराम से कर लेते है
 
Back
Top